मेरठ: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने बैंक परिसर में घुसकर एक व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की थी. हैरानी की बात यह है कि मुख्य आरोपी पीड़ित व्यापारी का नौकर निकला, जिसने इस पूरी घटना को प्लान किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद किए हैं.
मेरठ के मुताबिक बीते दिनों मेरठ की जम्मू कश्मीर बैंक के परिसर में लूट की एक घटना हुई थी. इस दौरान तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक व्यापारी से लूट की थी. पीड़ित व्यापारी अपना पैसा जमा कराने बैंक गए थे. पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचे के बट से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से 2 लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी हर्ष गुप्ता पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी. शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई. जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया. इनके पास से लूट के 1 लाख 43 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.