मेरठःजिलापुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ 50 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर तीन महीनों के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस और एसओजी के 17 लोगों की टीम ने नौचंदी थाना क्षेत्र बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश के पास से पुलिस को एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस हिरास्त से बदमाश के फरार होने की खबर से मेरठ पुलिस की खूब फजीहत हुई थी.
दरअसल 26 जनवरी को अभिषेक ठाकुर उर्फ काला उर्फ तरुण को पुलिस सिविल लाइंस थाने में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची थी. मेडिकल के दौरान उसने हाथ में लगी हथकड़ी खुलवाई और पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. वह गैंगस्टर के मुकदमे में वांटेड चल रहा था. जिला अस्पताल से फरार होने से पहले बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. 26 जनवरी को बदमाश के जिला अस्पताल से फरार होने के बाद सिविल लाइन थाने के दो सिपाहियों पर लापरवाही को लेकर मामला भी दर्ज किया गया था.