उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: राशन लेने सरकारी दुकानों पर पहुुंचे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर - राशन की दुकान पर लगी लोगों की भीड़

यूपी के मेरठ में लोग राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं. राशन डीलर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रख रहें हैं.

मेरठ समाचार.
राशन लेने के लिए सरकारी दुकानों पर पहुुंचे लोग.

By

Published : Apr 2, 2020, 10:33 PM IST

मेरठ:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को जरूरी सामान की कमी न हो, इसके लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है. सबसे अधिक लोग सरकारी राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. राशन देने के लिए राशन डीलर को साफ तौर पर निर्देश दिये गए है कि वह भीड़ जमा न होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.

राशन की दुकानों के अलावा गैस एजेंसियों पर भी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए लोगों की लाइन लग रही है. जहां भीड़ अधिक दिख रही है, वहां पुलिस स्वयं लोगों को जागरूक कर सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही है.

अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. कोशिश यही है कि किसी को लॉकडाउन के दौरान समस्या न हो. उन्होंने बताया कि राशन आदि की शहर में कोई कमी नहीं है. सब्जी और फल भी सभी को आसानी से मुहैया हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details