मेरठ:देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. 2018 में मेरठ में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की गई थी, लेकिन पासपोर्ट सेवा में 10 दिन से ताला पड़ा हुआ है. जिम्मेदार बताते हैं कि पासपोर्ट के आवेदन के दौरान फोटो खींचने के लिए कैमरे की जरूरत होती है और पासपोर्ट सेवा केंद्र में कैमरे चोरी होने की वजह से ताला जड़ा गया है. वहीं, पासपोर्ट बनवाने की उम्मीद लेकर आवेदक पहुंचते हैं, लेकिन ताला लगा देख वापस लौट जाते हैं. गौरतलब है कि पासपोर्ट ऑफिस में लगे इन कैमरों की कीमत 1 से डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि सुबह जब कर्मचारी पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे तो कैमरे गायब थे. सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय को भी इस घटना की रिपोर्ट भेजी जा रही है. अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट बनाने बंद कर दिए गए हैं.
पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत चौधरी बताते हैं कि जब वे 11 मई को ऑफिस आए थे तो कैमरे गायब थे. एएसपी कैंट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर बाजार पुलिस को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जहां मामले को लेकर कई कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी.