ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut news : गन्ने के ढेर में दबा मिला 6 साल की बच्ची का शव, कई दिनाें से थी लापता - missing girl dead body

मेरठ में परीक्षितगढ़ इलाके के गांव नारंगपुर में एक बच्ची का शव गन्ने के ढेर में दबा मिला. आशंका जताई जा रही है कि वाहन से गन्ना उतारते समय बच्ची गन्ने के नीचे दब गई हाेगी. इससे उसकी जान चली गई.

मेरठ में 6 दिन से लापता बच्ची की लाश मिली.
मेरठ में 6 दिन से लापता बच्ची की लाश मिली.
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:44 AM IST

मेरठ में 6 दिन से लापता बच्ची की लाश मिली.

मेरठ :जिले के परीक्षितगढ़ इलाके के गांव नारंगपुर में 6 दिन पहले एक बच्ची लापता हाे गई थी. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. गुरुवार काे 6 वर्षीय बच्ची का शव काेल्हू पर गन्ने के ढेर के नीचे दबा मिला. मासूम और उसका परिवार कोल्हू पर ही रहता है. बच्ची के परिजन कई दिनाें से उसकी तलाश कर रहे थे. गन्ने के ढेर के नीचे दबने से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ इलाके के गांव नारंगपुर निवासी अजयपाल की 6 साल की बेटी शिवांगी उर्फ कबूतरी 6 दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी. पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की थी, लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस तमाम आशंकाओं के चलते मासूम की तलाश में लगी थी.

शिवांगी की मां ने उसे पड़ोस की ही एक दुकान से दाल और कुछ सामान लाने के लिए भेजा था. उसे 40 रुपये भी दिए थे. इसके बाद से बच्ची का कुछ पता ही नहीं चल पा रहा था. पुलिस की टीमें लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया था. पुलिस ने ड्रोन से भी जंगलों में बच्ची की तलाश की थी, लेकिन बच्ची का सुराग नहीं मिल पा रहा था.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि रात को परिक्षितगढ़ थाना प्रभारी पंकज सिंह कोल्हू पर पहुंचे. पुलिस ने मजदूरों की मदद से गन्नों को हटवाया. इस दौरान गन्ने के ढेर के बीच बच्ची का शव बरामद कर लिया गया. बच्ची के हाथ में 40 रुपए भी थे. अनुमान है कि जब कोल्हू पर गन्ना उतर रहा था तो उसी वक्त मासूम चपेट में आ गई हाेगी. वह गन्ने के ढेर के नीचे दब गई. किसी को इसका आभास नहीं हुआ होगा.

पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. रात में ही सीओ सदर देहात देवेश कुमार कई थानों की पुलिस फोर्स व फोरेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पर पहुंचे थे. परिजनों ने शव मिलने पर काफी हंगामा भी किया. बड़ा सवाल यह है कि डॉग स्कावायड, फोरेंसिंक टीम , एसओजी, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल की टीम भी तलाश कर रही थी लेकिन समय पर कुछ भी पता नहीं लग पाया.

यह भी पढ़ें :Meerut की STF ने 27 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ बरेली से तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details