मेरठ :जिले के परीक्षितगढ़ इलाके के गांव नारंगपुर में 6 दिन पहले एक बच्ची लापता हाे गई थी. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. गुरुवार काे 6 वर्षीय बच्ची का शव काेल्हू पर गन्ने के ढेर के नीचे दबा मिला. मासूम और उसका परिवार कोल्हू पर ही रहता है. बच्ची के परिजन कई दिनाें से उसकी तलाश कर रहे थे. गन्ने के ढेर के नीचे दबने से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ इलाके के गांव नारंगपुर निवासी अजयपाल की 6 साल की बेटी शिवांगी उर्फ कबूतरी 6 दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी. पहले तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की थी, लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस तमाम आशंकाओं के चलते मासूम की तलाश में लगी थी.
शिवांगी की मां ने उसे पड़ोस की ही एक दुकान से दाल और कुछ सामान लाने के लिए भेजा था. उसे 40 रुपये भी दिए थे. इसके बाद से बच्ची का कुछ पता ही नहीं चल पा रहा था. पुलिस की टीमें लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया था. पुलिस ने ड्रोन से भी जंगलों में बच्ची की तलाश की थी, लेकिन बच्ची का सुराग नहीं मिल पा रहा था.