उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ नगर निगम का आदेश, नो सैलरी विदाउट वैक्सीनेशन - नो सैलरी विदाउट वैक्सीनेशन

मेरठ नगर निगम ने नो सैलरी विदाउट वैक्सीनेशन (No salary without vaccination) का आदेश जारी किया है. नगर निगम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जून महीने की सैलरी तभी जारी होगी, जब कर्मचारी वैक्सीनेशन की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे.

मेरठ नगर निगम
मेरठ नगर निगम

By

Published : Jun 15, 2021, 6:33 AM IST

मेरठ : वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार तरह-तरह के प्रयास कर रही है. ऐसे में मेरठ नगर निगम ने भी कर्मचारियों के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया है. नगर निगम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जून महीने की सैलरी तभी जारी होगी, जब कर्मचारी वैक्सीनेशन की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे. नगर निगम के आला अधिकारियों की मानें तो निगम के हर कर्मचारी को यह सूचना देनी होगी कि उन्होंने वैक्सीनेशन कराया है.ऐसे में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को नगर निगम में एक स्पेशल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गयी.


अपर नगर आयुक्त की मानें तो शासन से लगातार सूचना मांगी जा रही थी कि मेरठ नगर निगम में कितने कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ है. ऐसे में कुछ कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड ना देने पर काफी दिक्कतें हो रही थी. इसके चलते निगम ने वैक्सीनेशन परसेंटेज की सही सूचना हासिल करने के लिए यह आदेश जारी किया है कि इस माह में लोगों की सैलरी तभी निकलेगी जब कर्मचारी अपने वैक्सीनेशन की सूचना देंगे. आपको बता दें कि नगर निगम में करीब ढाई हजार कर्मचारियों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवायी है. इसी जानकारी के बाद अपर नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र जारी कर कहा है कि हर हाल में सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें- मेरठ : बच्चों को प्रभावित करेगी तीसरी लहर, जानिए कितना अलर्ट है स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details