मेरठ: बीते दिनों नगर निगम में भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा सपा और बसपा पार्षद की पिटाई का मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी घोपला औऱ जाहिदपुर गांव पहुंचे. उन्होंने पार्षद कुलदीप से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो मारपीट की गई है, उसका वीडियो उन्होंने देखा है. पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीते दिनों नगर निगम की बैठक में मारखाने वाले पार्षदों औऱ उनके परिजनों से मुलाक़ात की. भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विपक्ष के पार्षदों के बीच हुई मारपीट को उन्होंने शर्मनाक बताया. सबसे पहले वह बसपा के पार्षद आशीष के घर जाहिदपुर गांव गए. उसके बाद सपा के पार्षद कीर्ति घोपला के घर कंचनपुर पहुंचे. रालोद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखा है. वीडियो देखकर वह आहत हैं. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है.
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें जनता की आवाज बनना है. किसी की भी बात को गंभीरता से सुनना चाहिए. कहा कि दलितों का अपमान किया जा रहा है. जो भी निर्णय समाज लेगा, रालोद पूरी तरह साथ है. जयंत चौधरी ने दोनों परिवारों के सदस्यों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके साथ है. कहा कि इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौर करना चाहिए कि आखिर यूपी में ये कैसी कानून व्यवस्था है. वीडियो में घटना को साफ देखा जा सकता है. लेकिन, उसके बावजूद कोई कार्रवाई पीड़ितों की शिकायत पर नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि जो मंत्री, विधायक इन दलित पार्षदों को पीट रहे हैं, उनकी तस्वीरें उन्होंने देखी हैं. लेकिन, उस सबके बावजूद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है.