उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयंत चौधरी बोले- पार्षदों की पिटाई शर्मनाक, यूपी में दलितों की आवाज को सरकार दबा रही - पार्षदों संग मारपीट मामला

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने आज पार्षदों की पिटाई मामले (Councilors Beating Case) की जानकारी ली. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि दलितों की आवाज को सरकार दबा रही है. लेकिन, वे ऐसा होने नहीं देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 7:40 PM IST

मीडिया से बात करते रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी

मेरठ: बीते दिनों नगर निगम में भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा सपा और बसपा पार्षद की पिटाई का मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा है. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी घोपला औऱ जाहिदपुर गांव पहुंचे. उन्होंने पार्षद कुलदीप से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो मारपीट की गई है, उसका वीडियो उन्होंने देखा है. पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीते दिनों नगर निगम की बैठक में मारखाने वाले पार्षदों औऱ उनके परिजनों से मुलाक़ात की. भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विपक्ष के पार्षदों के बीच हुई मारपीट को उन्होंने शर्मनाक बताया. सबसे पहले वह बसपा के पार्षद आशीष के घर जाहिदपुर गांव गए. उसके बाद सपा के पार्षद कीर्ति घोपला के घर कंचनपुर पहुंचे. रालोद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखा है. वीडियो देखकर वह आहत हैं. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होती है.
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें जनता की आवाज बनना है. किसी की भी बात को गंभीरता से सुनना चाहिए. कहा कि दलितों का अपमान किया जा रहा है. जो भी निर्णय समाज लेगा, रालोद पूरी तरह साथ है. जयंत चौधरी ने दोनों परिवारों के सदस्यों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय लोकदल का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से उनके साथ है. कहा कि इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौर करना चाहिए कि आखिर यूपी में ये कैसी कानून व्यवस्था है. वीडियो में घटना को साफ देखा जा सकता है. लेकिन, उसके बावजूद कोई कार्रवाई पीड़ितों की शिकायत पर नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि जो मंत्री, विधायक इन दलित पार्षदों को पीट रहे हैं, उनकी तस्वीरें उन्होंने देखी हैं. लेकिन, उस सबके बावजूद पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है.

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ सपा विधायक अतुल प्रधान भी मौजूद रहे. कुलदीप से वार्ता के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि वीडियो में सब कुछ साफ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस उचित एक्शन लेगी. कहा कि 10 जनवरी की पंचायत के बारे में जो भी निर्णय समाज द्वारा लिया जाएगा, राष्ट्रीय लोकदल का उसमें पूरा सहयोग है. सबसे पहले वह स्वयं 10 जनवरी को मेरठ में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि दलितों की आवाज को सरकार दबाने का काम कर रही है. लेकिन, वह आवाज दबने नहीं देंगे. बीते दिनों नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद नगर निगम दफ्तर अखाड़ा बन गया था. पुलिस के सामने ही यह मारपीट हुई थी. पार्षदों द्वारा एक दूसरे को मारा-पीटा गया था. इस बैठक में पूरे सदन के सामने ही अनुशासनहीनता होती रही थी.

यह भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा में बालिका सैनिक स्कूल का किया उद्घाटन, साध्वी ऋतम्भरा का मनाया जन्मदिन

यह भी पढ़ें:BHU गैंगरेप पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा हमला, कहा- BJP बलात्कारी पार्टी, आरोपियों को बचाया, चुनाव प्रचार कराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details