उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News : मामी के प्रेम में भांजा बना हैवान, ले ली मामा की जान - युवक की लव स्टोरी

मेरठ में भांजे ने मामा की हत्या कर दी. इसका खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. पुलिस ने बताया कि युवक का अपनी मामी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर युवक ने अपने मामा की हत्या कर दी.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Feb 5, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 10:25 AM IST

मेरठ:मेरठ में रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई है. सरूरपुर थाना क्षेत्र में मामी के प्रेम में पड़े भांजे ने मामा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शनिवार को मृतक की पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया.

दरअसल, थाना सरूरपुर के अंतर्गत डहार गांव में पुलिस को संदीप (32) के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने की सूचना दी गई. पुलिस को बताया गया कि वह दो दिन से घर नहीं लौटा है. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने पड़ताल की और लापता को खोजने के लिए कोशिश तेज कर दी. पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ ही गायब शख्स का पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया. इसी दौरान पुलिस को किसी ने बताया कि मृतक का भांजा और उसकी पत्नी में मेलजोल ज्यादा है. उसके बाद पुलिस ने युवक से भी पूछताछ की. वहीं, सर्विलांस के जरिए पुलिस यह जान गई कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के बीच दिन में कई बार बात होती थी.

रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता संदीप की पत्नी से जब कॉल डिटेल का हवाला देकर बात की गई तो सारी कहानी सामने आ गई. इसके बाद पता चला कि संदीप की उसके भांजे जॉनी (28) ने ही गोली मारकर हत्या की थी और शव को कहीं छिपा दिया था. युवक को पुलिस ने पकड़कर सारी बात उगलवा ली. इसके बाद उसने एक के बाद एक सारी कहानी बता दी. उसने बताया कि मामी के कहने पर मामा की जान ली. आरोपी की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया गया.

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आरोपी जॉनी और मृतक की पत्नी प्रीति (27) दोनों में अवैध संबंध थे. पुलिस द्वारा सख़्ती बरतने पर मृतक की पत्नी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मृतक संदीप गांव में ही सैलून चलाता था. दो दिन तक जब संदीप घर नहीं लौटा तो परिजनों ने संदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. तब मृतक की पत्नी भी अपने पति के लापता होने पर खूब दुखी थी.

यह भी पढ़ें:Serial killer In Barabanki : सीरियल किलर अमरेंद्र को अयोध्या जेल से लाकर अदालत में किया गया पेश

Last Updated : Feb 5, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details