मेरठ: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही प्रिंसिपल को महंगी साबित हुई. गुरुवार की देर रात शासन से आए आदेश के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है. फिलहाल डॉ. एसके गर्ग को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया.
मेरठ: LLRM मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, प्रिंसिपल नपे - मेरठ में कोरोना के मामले
मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लापरवाही को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पद से हटा दिया गया है. शासन ने मेरठ के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव टी वेंकटेश को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भेजा है.
मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज को लेकर पिछले कई दिनों से रोज वीडियो वायरल हो रहे थे. इसके अलावा कोरोना वार्ड की अव्यवस्थाओं के भी वीडियो सामने आ रहे थे. नए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग पहले भी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य रह चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में लापरवाही मिल रही शिकायतों के बारे में भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया था. शासन ने मेरठ के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव टी वेंकटेश को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भेजा है. शासन के निर्देश पर अब डॉक्टर्स को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सभी के कार्यों की निगरानी के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है.