उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दबोचा गया कातिल शहजाद, भतीजे को सरेराह चाकू से गोदकर की थी हत्या - मेरठ समाचार हिंदी में

मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में भतीजे की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा शहजाद को मुठभेड़ में पकड़ लिया. उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया.

etv bharat
meerut-killer-shahzad-arrested-after-encounter

By

Published : Apr 27, 2022, 8:28 PM IST

मेरठ: लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में भतीजे की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. मुठभेड़ के दौरान हत्या का आरोपी शहजाद गोली लगने के कारण घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

तीन दिन पहले मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शहजाद नाम के शख्स ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपने सगे भतीजे साजिद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात के दौरान शहजाद का भाई नौशाद और एक अन्य शख्स भी था. इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शहजाद के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बुधवार को मेरठ की थाना फलावदा पुलिस और एसओजी को सूचना मिली थी कि साजिद की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी नगला हरु में है. जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

पुलिस की गोली लगने से शहजाद घायल हो गया, जबकि नौशाद को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं शहजाद का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस उसको ढूंढ रही है. पुलिस ने घायल शहजाद को अस्पताल में भर्ती करा दिया. रविवार दोपहर फिर से विवाद हो गया और करीब दो बजे युनुस के बेटे साजिद को बीच सड़क पर तीनों चाचाओं ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. उसके पेट और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details