मेरठ:थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के शिव लोक पुरी इलाके में एक पति ने पत्नी की हथौड़ी मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस को अपनी आपबीती सुना दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंच कर हथौड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. दोनों की शादी के 15 साल हो चुके थे. पति देवेंद्र पिछले कुछ समय से बेरोजगार था. ऐसे में पत्नी रोज उसे प्रताड़ित करती रहती थी. कल रात भी दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था तभी पत्नी प्रतिमा ने देवेंद्र को थप्पड़ मार दिया. इससे देवेंद्र को काफी गुस्सा आ गया और उसने आव देखा न ताव पास ही रखी हथौड़ी उठाकर पत्नी को दे मारी.