उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के थप्पड़ को बरदाश्त न कर पाया पति, कर दी पत्नी की हत्या, थाने पहुंच कर दी अपनी गिरफ्तारी - पत्नी के थप्पड़ को बरदाश्त न कर पाया पति

पत्नी से मिली रोज-रोज की प्रताड़ना पति को नागवार गुजरी. हद तो तब हो गई जब पत्नी ने झगड़े के दौरान पति को थप्पड़ मार दी. गुस्से में पति ने पास ही रखी एक हथौड़ी से पत्नी की हत्या कर दी और खुद ही पुलिस थाने पहुंच कर आप बीती सुना दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
wife

By

Published : Apr 14, 2022, 5:03 PM IST

मेरठ:थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के शिव लोक पुरी इलाके में एक पति ने पत्नी की हथौड़ी मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस को अपनी आपबीती सुना दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुंच कर हथौड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. दोनों की शादी के 15 साल हो चुके थे. पति देवेंद्र पिछले कुछ समय से बेरोजगार था. ऐसे में पत्नी रोज उसे प्रताड़ित करती रहती थी. कल रात भी दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था तभी पत्नी प्रतिमा ने देवेंद्र को थप्पड़ मार दिया. इससे देवेंद्र को काफी गुस्सा आ गया और उसने आव देखा न ताव पास ही रखी हथौड़ी उठाकर पत्नी को दे मारी.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, पति ने उतारा मौत के घाट

हथौड़ी से कर दी पत्नी की हत्या :हथौडी प्रतिमा के मुंह में फंसी रह गई तो देवेंद्र ने सब्जी काटने वाले चाकू से प्रतिमा के गर्दन पर कई वार कर दिए. जिससे प्रतिमा की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर पति खुद ही थाने पहुंच गया और अपनी आप बीती पुलिस के सामने बयां कर दी. पत्नी प्रतिमा स्कूल में टीचर थी और उसी की कमाई से घर चलता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details