उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Investors Summit 2023: 5 साल में यूपी बना उत्तम प्रदेश, अब बन रहा सर्वोतम प्रदेश, मंत्री राकेश सचान से खास बातचीत - up investors summit

मेरठ में शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया गया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने एक्सक्लुसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह उद्यमियों को यूपी सरकार मदद करेगी.

मेरठ इन्वेस्टर्स समिट
मेरठ इन्वेस्टर्स समिट

By

Published : Jan 21, 2023, 8:45 AM IST

मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, ईटीवी भारत की मंत्री राकेश सचान से खास बातचीत

मेरठ:इन्वेस्टर्स समिट का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी 2017 से 2022 के बीच उत्तम प्रदेश बन गया है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है. पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार करने के लिए उसमें अकेले यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की सहभागिता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देगा.

जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारम्भ औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने किया. इस मौके पर उद्यमियों से सरकार के मंत्रियों ने संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश सरकार की उद्योग से जुड़ी नीतियों से अवगत कराया. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने
बताया कि निवेशकों को निवेश सारथी और निवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.

उन्होंने इस मौके पर उद्यमियों से जानकती साझा करते हुए कहा कि जनपद एमएसएमई निवेश में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है और पूरी दुनिया भारत की ओर आशाभरी नजरों से देख रही है. उन्होंने कहा कि यूपी भारत की सबसे बड़ी तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट होने से प्रदेश का वातावरण बदलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में उद्योग जगत के लिए भयमुक्त माहौल बना है और प्रदेश में व्यापार की असीम संभावनाएं बन रही हैं. इस दौरान जनपद में इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों द्वारा कुल लगभग 16 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पेश किए गए.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 प्रदेश में लागू कर दी गई है. इसके अंतर्गत निवेशक पूंजीगत और ब्याज उपादान दोनों का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही स्टॉप शुल्क पर 75 प्रतिशत की छूट देय है. गौरतलब है कि जनपद में अभी तक 16 हजार करोड़ के 500 से अधिक मूल्य के उद्यमियों द्वारा इंटेंट भरे जा चुके हैंं. जनपद एमएसएमई निवेश में अभी प्रदेश में तीसरे स्थान पर है.

ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पूरे यूपी की लखनऊ में अगले माह जो इन्वेस्टर्स समिट होनी है, उसकी तैयारी के लिए हमारी पूरी सरकार लगी है. मंत्री ने कहा कि पूरे 75 जिलों में इनवेस्टर समिट हो रही है. हमारे विधायक व सांसद इसमें लगे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. पूरे यूपी में उद्योगों को लगाने को लेकर एक माहौल लगातार बना है. ज्यादा से ज्यादा लोग यूपी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं.

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि दस लाख करोड़ का हमारा यूपी में लक्ष्य था. उसे बढ़ाकर 17 लाख करोड़ हमने किया है. पूरी दुनिया और देश से लोग यूपी में इंडस्ट्री लगाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम तरह से कनेक्टिविटी सुधरी है. यूपी का चहुंमुखी विकास हुआ है. बिजली की आपूर्ति जिस तरह से हुई है, कानून व्यवस्था में जिस तरह से सुधार हुआ है, इससे उद्यमियों के हौसले बढ़े हैं. वह इन्वेस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि तमाम तरह की पॉलिसी जो उद्यमियों के लिए बनाई हैं, उनमें सरकार ने बहुत ज्यादा सहूलियतें दी हैं. उनका लाभ उद्यमी ले पा रहे हैं. कहा कि पीएम मोदी का जो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना है, उसमें अकेले यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की सहभागिता देगा.

जनपद में विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित नीतियों की भी जानकारी एचडीएफसी बैंक द्वारा दी गई, जिससे कि एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से बताया गया कि सरकार एमएसएमई को एनएसई पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उद्योग में नए अवसर के क्षेत्र में ई वाहन पर संयुक्त निदेशक ओम कृष्ण सिंह द्वारा समस्त श्रोताओं को अवगत कराया गया. साथ ही अपर निदेशक एसटीपीआई संजय कुमार द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में बताया गया.

डीजीएफटी द्वारा मेरठ के उद्यमियों को निर्यातक बनने के गुण भी सिखाए गए. आयोजित समिट में जनपद के औद्योगिक एसोशिएसन विश्वकर्मा इण्ड. इस्टेट, वेस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, आईआईए मिडको द्वारा व्याख्यान किया गया. समिट में विभिन्न स्टॉलों द्वारा मेरठ में निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे स्पोर्टस गुड्स, बास बैंड, कैची, ज्वैलरी, वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया गया, जिससे लोगों को मेरठ में निर्मित उत्पादों की जानकारी मिल सके. कार्यक्रम में जनपद के 12 स्टार्टअप को सर्टीफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया गया. इसमें पेटुकजी, कैडदूसीएई और राजवाला प्राकृतिक प्रोडक्ट थे. इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य कई नेता व जिले के अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था




ABOUT THE AUTHOR

...view details