मेरठ:इन्वेस्टर्स समिट का शुक्रवार को आयोजन किया गया. इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी 2017 से 2022 के बीच उत्तम प्रदेश बन गया है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है. पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार करने के लिए उसमें अकेले यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की सहभागिता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देगा.
जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारम्भ औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा मंत्री राकेश सचान ने किया. इस मौके पर उद्यमियों से सरकार के मंत्रियों ने संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश सरकार की उद्योग से जुड़ी नीतियों से अवगत कराया. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने
बताया कि निवेशकों को निवेश सारथी और निवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी.
उन्होंने इस मौके पर उद्यमियों से जानकती साझा करते हुए कहा कि जनपद एमएसएमई निवेश में प्रदेश में तीसरे स्थान पर है और पूरी दुनिया भारत की ओर आशाभरी नजरों से देख रही है. उन्होंने कहा कि यूपी भारत की सबसे बड़ी तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. इस मौके पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट होने से प्रदेश का वातावरण बदलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश में उद्योग जगत के लिए भयमुक्त माहौल बना है और प्रदेश में व्यापार की असीम संभावनाएं बन रही हैं. इस दौरान जनपद में इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों द्वारा कुल लगभग 16 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पेश किए गए.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 प्रदेश में लागू कर दी गई है. इसके अंतर्गत निवेशक पूंजीगत और ब्याज उपादान दोनों का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि साथ ही स्टॉप शुल्क पर 75 प्रतिशत की छूट देय है. गौरतलब है कि जनपद में अभी तक 16 हजार करोड़ के 500 से अधिक मूल्य के उद्यमियों द्वारा इंटेंट भरे जा चुके हैंं. जनपद एमएसएमई निवेश में अभी प्रदेश में तीसरे स्थान पर है.
ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत के दौरान मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पूरे यूपी की लखनऊ में अगले माह जो इन्वेस्टर्स समिट होनी है, उसकी तैयारी के लिए हमारी पूरी सरकार लगी है. मंत्री ने कहा कि पूरे 75 जिलों में इनवेस्टर समिट हो रही है. हमारे विधायक व सांसद इसमें लगे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में कानून व्यवस्था दुरुस्त है. पूरे यूपी में उद्योगों को लगाने को लेकर एक माहौल लगातार बना है. ज्यादा से ज्यादा लोग यूपी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं.