उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईजी मेरठ की अनूठी मुहिम, कविता के माध्यम से बढ़ा रहे जवानों का मनोबल - corona news

मेरठ के आईजी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. वे कविता के माध्यम से पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. वे अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कविताएं लोगों से साझा कर रहे हैं.

ig praveen
आईजी मेरठ.

By

Published : Apr 10, 2020, 1:10 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही है और जो लोग पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी सब के बीच मेरठ रेंज के आईजी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर अपने ट्विटर पर कई कविताएं साझा की हैं,

आईजी मेरठ की लिखी कविता.

आईजी मेरठ प्रवीण कुमार खुद मेरठ रेंज में लॉकडाउन व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं. रेंज में जिन जिलों में हॉटस्पॉट गुरुवार को पूरी तरह सील किए गए, उनकी वे लगातार मॉनिटिरिंग कर रहे हैं. इसके साथ वह डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं.

आईजी मेरठ की लिखी कविता.

उन्हें ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने ट्विटर पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नई कविता साझा की. अब तक वे कई कविताएं साझा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details