मेरठः मेरठ की नन्ही सी बच्ची वन्या गौतम ने महज 4 वर्ष, 4 महीने व 23 दिन की उम्र में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया है. वान्या ने महज पांच मिनट में 817 शब्द पढ़कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2022 में अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पहले भी वान्या कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली वान्या विजडम ग्लोबल स्कूल में सीनियर प्रेप में पढ़ती हैं. वान्या ने यह सफलता प्राप्त कर परिवार, विद्यालय व मेरठ शहर का नाम रोशन किया है. छोटी सी उम्र में रिकॉर्ड अपने नाम करने पर वान्या को सभी बधाई दे रहे हैं.
एशिया बुक आफ रिकॉर्डस में भी आ चुका है नाम
वान्या के पिता योगेंद्र गौतम ने अपनी बेटी के द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर बताया कि यह कोई पहला अवसर नहीं है. इससे पहले भी वान्या ने मेरठ का मान बढ़ाया है. वान्या ने इससे पहले विश्व के सभी देशों के नाम उनके राष्ट्रीय ध्वज को देखकर बताया था. इतना ही नहीं विभिन्न देशों के राजनीतिक मानचित्र के आधार पर उस देश का नाम बताने वाली सबसे कम उम्र की छात्रा भी वान्या रह चुकी है. मानचित्र और झंडे देखकर देशों के नाम बताने के लिए वान्या ने एशिया बुक आफ रिकॉर्डस (Asia Book of Records) तथा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस (International Book of Records) में भी स्थान प्राप्त किया था.
अब तक आठ रिकॉर्ड बना चुकी है वान्या