उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Women IPL : गुजरात जायंटस की तरफ से महिला IPL में खेलेगी मेरठ की परुनिका

मेरठ की परुनिका सिसोदिया ने महिला आईपीएल में बतौर गेंदबाज अपनी जगह बनाई है. वह IPL में गुजरात जायंट्स टीम की तरफ से खेलती नजर आएंगी. गुजरात जायंट्स टीम ने परुनिका को दस लाख रुपये में लिया है.

महिला IPL में खेलेगी मेरठ की छोरी परुनिका
महिला IPL में खेलेगी मेरठ की छोरी परुनिका

By

Published : Feb 14, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:12 PM IST

महिला IPL में खेलेगी मेरठ की परुनिका

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के डोला गांव की रहने वाली क्रिकेट प्लेयर परुनिका सिसोदिया जिले की पहली ऐसी खिलाड़ी अब बन गई हैं, जिन्होंने महिला आईपीएल में जगह बनाई है. अब परुनिका वुमन आईपीएल में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा बन अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी. उन्हें बेस प्राइस 10 लाख रुपए पर खरीदा गया है. मेरठ में उनके कोच समेत क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है.

परुनिका सिसोदिया

मेरठ के डोला गांव निवासी प्रभुदयाल सिसोदिया की पौत्री परुनिका सिसोदिया को गुजरात जायंटस टीम ने महिला आईपीएल में खेलने के लिए खरीदा है. टीम में जगह मिलने से परुनिका के कोच अतहर बेहद खुश हैं. परुनिका मेरठ की करन क्रिकेट एकेडमी में बीते कई साल से कोच अतहर अली से क्रिकेट सीख रही थीं.वर्तमान में परुनिका का परिवार दिल्ली मे ही रहता है. उसके बावजूद वह क्रिकेट सीखने मेरठ में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को आती हैं. वहीं, परुनिका के पिता सुधीर सिसोदिया खुद भी एक शानदार क्रिकेट प्लेयर हैं. परुनिका के दादाजी प्रभु दयाल सिसोदिया एक शिक्षण संस्थान चलाते हैं.कोच अतहर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि परुनिका का चयन महिला आईपीएल में बतौर गेंदबाज हुआ है. परुनिका दिल्ली के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में वर्तमान में कक्षा 11 की पढ़ाई करती हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता भी क्रिकेट खिलाड़ी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहकर ही युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं.परुनिका का बचपन से ही खेल की तरफ रूझान रहा है.

टीम बोर्ड में महिला क्रिकेटर परुनिक सिसोदिया

पहले खेला टेनिस, फिर क्रिकेट को बनया लक्ष्य:परुनिका के कोच अतहर बताते हैं कि पहले उसने आरपीसीए अकादमी दिल्ली में दिन रात मेहनत की है. शनिवार और रविवार को वह मेरठ आती है और करण पब्लिक स्कूल में बनी अकादमी में अभ्यास करती हैं. खेल को बेहतर करने की प्रेरणा लेती हैं. आज वह अपनी मेहनत से अलग पहचान बना चुकी हैं. कोच अतहर कहते हैं कि उनमें वह भविष्य का एक अच्छा प्लेयर देखते हैं.

परिजनों का मुह मीठा कराते हुए

अपनी बेटी के आईपीएल में खेलने की खबर को सुनकर परिवार में खुशी का माहौल है. परुनिका के पिता सुधीर सिसोदिया ने बताया कि 14 साल की उम्र में दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में परुनिका का चयन हुआ था. तब उनकी बेटी 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजो में आठवें स्थान पर रही थीं. इसके अलावा सन 2021-2022 में अंडर-19 और सीनियर टीम में दोबारा चयन हुआ था. जहां सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा 2022-2023 में अंडर 19 T-20 में 11 विकेट लिए थे. साथ ही अंडर 19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन हुआ और WEST INDIES और SRILANKA के विरुद्ध 3 मैच मे 5 विकेट लेकर श्रृंखला में तीसरे स्थान पर रहकर U-19 T-20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारी जताई थी.

महिला आईपीएल में परुनिका सिसोदिया


कोच अतहर कहते हैं कि परुनिका बेहद ही होनहार हैं वर्ल्डकप की टीम में उनका चयन होते होते रह गया था. तब थोड़ी निराश भी वह हो गई थीं. जनवरी 2023 में होने वाली सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर परुनिका रही थीं. वर्तमान में वह सीनियर वन डे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की टीम में चयनित होकर हैदराबाद में खेल रही हैं. मेरठ की इस साढ़े सोलह वर्ष की बेटी की इस कामयाबी की उड़ान पर हर कोई गदगद है.

महिला आईपीएल में परुनिका सिसोदिया

यह भी पढ़ें:valentine's day 2023 : पत्नी के प्रेम में लिख डाला 8 किलाे वजन का लव लेटर, हजाराें पन्ने लिखने में 111 पेन का किया इस्तेमाल

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details