मेरठ:जिले की ईशा गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है. ईशा ने पहले प्रयास में ही बिहार पीसीएस परीक्षा 60वीं रैंक हासिल कर डीएसपी बनीं हैं. ईशा की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है.
ईशा गुप्ता ने 12वीं तक की पढ़ाई मेरठ से ही की है. इसके बाद दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की है. बीटेक के बाद ईशा एक NGO में बच्चों को भी पढ़ाती थीं. ईशा ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर सफलता हासिल की है. ईशा ने इंटरनेट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित सामग्री एकत्र की व साथ ही करंट अफेयर के लिए अखबार पढ़ना शुरू किया. साथ ही बेस मजबूत करने को NCERT की पुस्तकों का अध्ययन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार से सम्बंधित पुस्तकें अध्ययन के लिए लीं.
मेरठ की ईशा ने बिहार PCS में पाई सफलता, पहले प्रयास में बनीं DSP - meerut isha gupta
मेरठ की रहने वाली ईशा गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग में बड़ी सफलता हासिल की है. ईशा गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 60वीं रैंक हासिल कर डीएसपी बनी हैं.
ईशा गुप्ता ने पहले प्रयास में पाई सफलता
ईशा के पिता जितेंद्र गुप्ता एक व्यापारी हैं और उनकी दो बेटी एक पुत्र हैं, वो कहते हैं कि उन्होंने तीनों बच्चों को अच्छे से शिक्षा दिलाने के लिए खूब मेहनत की. उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने न सिर्फ उनके परिवार का नाम रोशन किया बल्कि पूरे नगर और जिले का भी नाम रोशन किया है. ईशा की मां बबली गुप्ता कहती हैं कि बेटी ने परिवार के विश्वास और भरोसे को कायम रखा और सफलता पाई.
ईशा की बहन सृष्टि चाहती हैं कि ईशा क्षेत्र की लड़कियों के लिए मार्गदर्शक भी बने व जिन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी होती है, लेकिन जानकारी का अभाव होता है. ईशा के भाई सार्थक का कहना है कि उनके पूरे परिवार में कोई सरकारी सेवा में नहीं है लेकिन अब उनकी बहन अफसर बनी हैं तो सभी गौरवान्वित हैं.