मेरठ: थाना किठौर इलाके के गांव फतेहपुर के जंगल में घुसा तेंदुआ परिवार एक सप्ताह से वन विभाग के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. 3-3 पिंजरे और तमाम आधुनिक तकनीकी लगाने के बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुओं को पकड़ नहीं पा रही है. वन विभाग की टीम ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए जहां बकरों के साथ पिंजरे लगाए हुए हैं, वहीं दिन रात तीन शिफ्टों में वन कर्मियों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके खेतों में तेंदुओं के आने से गांव फतेहपुर के ग्रामीणों के साथ आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.
खेतों में घूम रहा तेंदुआ परिवार
आपको बता दें कि जिले के किठौर क्षेत्र में पिछले एक सफ्ताह से तेंदुए का खौफ लगातार बरकरार है. खेतों में तेंदुओं की संख्या अब एक से ज्यादा हो गई है. बताया जा रहा है कि मादा तेंदुआ पूरे परिवार के साथ भटक कर किठौर के गांव फतेहपुर नारायण के खेतों में घूम रही है. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में एक टीले के ऊपर तीन तेंदुए देखे गए हैं. जहां तीनों तेंदुओं के पंजों के निशान भी पाए गए हैं. पैरों के निशान की जांच कर वन विभाग ने एक नर और दो मादा तेंदुए होने की पुष्टि की है.
एक सप्ताह से तेदुओं की दहशत में ग्रामीण
खेतों में खुलेआम घूम रहे तेंदुए के परिवार से ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं मवेशी और बच्चों की चिंता सताने लगी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी इस मामले में लापरवाही कर रहे हैं. पिंजरे लगाने के लिए भी स्थान बताने को तैयार नहीं हैं. आज भी जब एक तेंदुआ वन विभाग की टीम के सामने कुछ दूरी पर टहलता दिखाई दिया लेकिन उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की हिम्मत नहीं हुई. खेतों में खुलेआम घूम रहे तेंदुए की ग्रामीणों ने वीडियो बनाई है.