मेरठ:पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया इस पूरी वारदात में मेरठ के गंगासागर क्षेत्र के रहने वाले फाइटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए. जब इस पूरी घटना की जानकारी शहीद के परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम समझ गया. शहीद के पिता ने बताया कि सुबह के समय अभिनव के कमांडिंग ऑफिसर का फोन आया कि उनका विमान क्रैश हो गया है. जिसमें अभिनव शहीद हो गए.
बीना दहेज के की थी शादी
25 दिसंबर 2019 को ही अभिनेश की शादी धूमधाम से मेरठ में हुई थी. समाज को एक संदेश देने के लिए फाइटर पायलट और किसान के पुत्र अभिनव ने एक रुपये का लगन लेकर सगाई संपन्न कर दहेजलोभियों को एक कड़ा संदेश दिया था. शहीद के पड़ोसियों ने बताया कि इस परिवार में अपनी बेटी की शादी के लिए एक से एक बढ़कर रिश्ते आए थे. यही नहीं, परिवार ने लड़की पक्ष द्वारा रस्म के लिए भेंट किए गए नगद राशि भी सम्मान सहित वापस कर दिया था. अभिनव का विवाह एक प्रधानाध्यापक की बेटी सोनिका उज्जवल से हुआ था. सोनिका ने फ्रांस में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है.
इसे भी पढे़ं-कोरोना से प्रभावितों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं राज्य- गृह मंत्रालय