मेरठ:पुलिस और गो तस्करों में रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 3 तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भिजवाया. वहीं, आरोपियों के पास से तीन पशु, अवैध हथियार, बाइक, मिनी ट्रक और गोकशी करने के औजार बरामद हुए. यह पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र का है.
सरधना थाना क्षेत्र के बेगमाबाद के जंगल में गोकशी के लिए पशुओं को लाया गया था. लेकिन, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार दिया. इस दौरान बदमाश भागने लगे. बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए.