उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 3 गो तस्करों को लगी गोली - मेरठ सरधना थाना क्षेत्र

मेरठ में पुलिस और गो तस्करों में रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें गोली लगने से 3 तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 2:14 PM IST

मेरठ:पुलिस और गो तस्करों में रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 3 तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भिजवाया. वहीं, आरोपियों के पास से तीन पशु, अवैध हथियार, बाइक, मिनी ट्रक और गोकशी करने के औजार बरामद हुए. यह पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र का है.

सरधना थाना क्षेत्र के बेगमाबाद के जंगल में गोकशी के लिए पशुओं को लाया गया था. लेकिन, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मार दिया. इस दौरान बदमाश भागने लगे. बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों की गाड़ी टिनशेड में घुसने से दलित महिला सहित तीन घायल, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करके अस्पताल भिजवाया. वहीं, पुलिस को मौके से तीन पशु, मिनी ट्रक, दो बाइक, अवैध हथियार और गोकशी करने के औजार मिले. पुलिस इन तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. माना जा रहा है कि 6 से ज्यादा मुकदमों में आरोपी वांछित चल रहे थे. फिलहाल, पुलिस गोकशी की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details