उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: डीएम ने यूपी बोर्ड के टॉप-10 छात्रों को किया सम्मानित - मेरठ समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डीएम अनिल ढींगरा ने मंगलवार को जिले में टॉप 10 की सूची में आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.

यूपी बोर्ड के मेधावी स्टूडेंट को सम्मानित करते डीएम अनिल ढींगरा.
यूपी बोर्ड के मेधावी स्टूडेंट को सम्मानित करते डीएम अनिल ढींगरा.

By

Published : Jul 7, 2020, 9:45 PM IST

मेरठ:यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 की सूची में आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. ​डीएम अनिल ढींगरा ने मंगलवार को बचत भवन में इन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि कठिन परिश्रम और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. इस कार्यक्रम के दौरान 10वीं कक्षा के 15 व 12वीं कक्षा के 11 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

डीएम ने पूछा जीवन में क्या बनना चाहते हो?
कार्यक्रम के दौरान डीएम अनिल ढींगरा ने जनपद में टॉप 10 में आए छात्रों से पूछा कि वह आगे चलकर जीवन में क्या बनना चाहते हैं ? इस पर स्टूडेंटस में से किसी ने इंजीनियर किसी ने डॉक्टर बनने की बात कही. वहीं कुछ बच्चों ने आईएएस बनकर जनसेवा करने की बात कही. इस दौरान स्टूडेंटस ने भी डीएम से पूछा ​कि आईएएस बनने के लिए उन्हें कैसे अपनी तैयारी करनी चाहिए ? आईएएस का एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए कितने घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए ? इस पर डीएम ने कहा कि मन लगाकर पढ़ना चाहिए. घंटे मायने नहीं रखते हैं. एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करना आवश्यक है.

स्टूडेंट्स ने पूछा कौन से विषय से करें तैयारी
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने डीएम से पूछा कि क्या आईएएस बनने के लिए साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी होगी या किसी अन्य स्ट्रीम से. इस सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि आईएएस बनने के लिए विज्ञान या कला संकाय या अन्य कोई संकाय मायने नहीं रखता. जिस विषय में आप की पकड़ है और आपको आत्मविश्वास है कि आप इसमें पढ़कर आईएएस बन सकते हैं, तो उसी संकाय को लेना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान आईएएस ट्रेनी सौम्या गुरु रानी, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details