मेरठ:जिले के डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय कुमार साहनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें डीएम और एसएसपी ने लॉकडाउन के दौरान की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि अब वैकल्पिक दिनों में कोटला और सदर बाजार खुलेंगे. कोटला बाजार में सब्जी नहीं मिलेगी, केवल खाद्यान्न की आपूर्ति ही होगी.
डीएम ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की शिकायतों के सामने आने के बाद सीसीटीवी लगाये गये हैं. हर मरीज से डीएम और नामित अधिकारी बात कर रहे हैं. जिले में 6132 सैंपलिंग हुई, जिसमें 5556 निगेटिव आए और 316 की रिपोर्ट वेटिंग में है. मेडिकल की टीम अच्छा काम कर रही है. जिले में 56 हॉटस्पॉट, 40 रेड, 13 ग्रीन जोन और अन्य ऑरेंज जोन है.
सप्लाई को लेकर कोई शिकायत नहीं
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही मेरठ में सप्लाई को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. डीएम ने कहा कि लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान डीएम ने पत्रकारों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि 1500 लोगों को बसों के जरिए उनके घर भेजा जा चुका है. झारखण्ड और उड़ीसा के 80 मजदूरों को जल्द उनके घर भेजा जायेगा.