उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: डीएम-एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जनपद में कार्रवाई की दी जानकारी - मेरठ समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डीएम और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने लॉकडाउन के दौरान की जा रही कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेडिकल की टीम अच्छा काम कर रही है.

मेरठ में डीएम-एसएसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
मेरठ में डीएम-एसएसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 13, 2020, 2:35 PM IST

मेरठ:जिले के डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय कुमार साहनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें डीएम और एसएसपी ने लॉकडाउन के दौरान की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि अब वैकल्पिक दिनों में कोटला और सदर बाजार खुलेंगे. कोटला बाजार में सब्जी नहीं मिलेगी, केवल खाद्यान्न की आपूर्ति ही होगी.

डीएम ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की शिकायतों के सामने आने के बाद सीसीटीवी लगाये गये हैं. हर मरीज से डीएम और नामित अधिकारी बात कर रहे हैं. जिले में 6132 सैंपलिंग हुई, जिसमें 5556 निगेटिव आए और 316 की रिपोर्ट वेटिंग में है. मेडिकल की टीम अच्छा काम कर रही है. जिले में 56 हॉटस्पॉट, 40 रेड, 13 ग्रीन जोन और अन्य ऑरेंज जोन है.

सप्लाई को लेकर कोई शिकायत नहीं
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही मेरठ में सप्लाई को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है. डीएम ने कहा कि लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान डीएम ने पत्रकारों से सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि 1500 लोगों को बसों के जरिए उनके घर भेजा जा चुका है. झारखण्ड और उड़ीसा के 80 मजदूरों को जल्द उनके घर भेजा जायेगा.

36,910 वाहनों का चालान
एसएसपी अजय साहनी ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक 36,910 वाहनों का चालान किया जा चुका है. 7 लाख 85 हजार 400 रुपये का शमन शुल्क वूसला गया. 1157 वाहन सीज किये गए. एसएसपी ने बताया कि जलीकोठी प्रकरण में आरोपी पर एनएसए लगेगी. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को गुड एंट्री, गैजेटिड अफसरों को प्रशंसा और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. चेकिंग की अब वीडियोग्राफी की जाएगी.

20,000 लोग हुए होम क्वारंटाइन
वहीं सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि अब तक 20,000 लोग होम क्वारंटाइन किये गए. 3882 लोग 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि निजी अस्पतालों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि निजी अस्पतालों में भी इलाज शुरू कराया जा सके.

ये भी पढ़ें-मेरठ: 24 घंटे एम्बुलेंस में रखा रहा कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो हुआ वॉयरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details