उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut Crime News : बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष, महिला समेत दो लोगों की हत्या - मेरठ के सलेमपुर गांव में दो की हत्या

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गांव में दो दिन पहले हुए बच्चों के विवाद में बीती रात दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया. विवाद बढ़ने पर गोलीबारी में महिला समेत दो लोगों की जान चली गई. गांव में स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 11:00 AM IST

Meerut Crime News : बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष, महिला समेत दो लोगों की हत्या.

मेरठ :खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गांव में बच्चों के विवाद में बीती रात दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. कहासुनी से बढ़ा विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया और जमकर लाठी डंडों के बीच गोली भी चलने लगी. इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. किसी ने पुलिस को सूचना दी तो काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण किया. बहरहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि गांव में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है. एसएसपी रोहित सजवाण ने खुद मौक़े पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.


एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गांव में दो दिन पहले इकबाल व मेहराज पक्ष के बच्चों में आपस में कहासुनी हुई थी. तब दोनों पक्षों को ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया था. रविवार देर रात को रोजा इफ्तार के बाद जब सब लोग गांव में ही मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे. इसी दौरान दोनों पक्ष भी वहां पहुंच गए. इस दौरान फिर से बच्चों में हुई आपसी झड़े को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए. देखते ही देखते कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों पक्षों में फायरिंग हो गए. फायरिंग में मेहराज (35) व अफरोज (45) पत्नी इकबाल को गोली लग गई. अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. बताय़ा गया कि दूध कारोबारी मेहराज की मौके पर ही मौत हो गई थी.

एसएसपी के अनुसार सूचना मिलते ही खरखौदा थाना, मवाना थाना, और किठौर थाना पुलिस को गांव भेज कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है. एसपी देहात और सीओ किठौर स्थिति काबू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सलेमपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अभी दोनों पक्षों में से किसी की तरह से तहरीर नहीं मिली है. दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ने को पुलिस कोशिश कर रही है. हालांकि दोनों घरों के पुरुष फरार हैं.

यह भी पढ़ें : Mirzapur Political News : दो आदिवासी राजनीतिक घरानों की बहू-बेटी होंगी आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details