उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में किन्नर के साथ उसके दो साथियों समेत तीन ने किया कुकर्म, एक गिरफ्त में दो फरार - ब्रह्मपुरी थाना मेरठ

मेरठ में किन्नर का अपहरण कर सामूहिक कुकर्म का सनसनीखेज मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 4, 2023, 11:03 AM IST

मेरठ : मेरठ में किन्नर का अपहरण कर तीन युवकों द्वारा सामूहिक कुकर्म की घटना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किन्नर किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा और एक आरोपी की पहचान करते हुए तीन के खिलाफ तहरीर दी है. किन्नर ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है. फिलहला इस घटना के बाद किन्नर बेहद डरा और सहमा हुआ है. मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का है. शिकायत के बाद पुलिस पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

पुलिस के अनुसार मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले किन्नर ने थाना खरखौदा में तहरीर दी है. आरोप है कि बीते मंगलवार को दोपहर उसके साथ ही रहने वाले ललियाना निवासी दो युवकों ने एक अन्य के साथ मिलकर उसे डराया, धमकाया और जबरन बिजौली के जंगल में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद इस मामले में कुछ भी मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी.


थाना प्रभारी राजीव कुमार सहरावत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. अन्य दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोशिश कर रही है. जल्दी ही दोनों को भी पकड़ लिया जाएगा और जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी. किन्नर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के लिए सॉल्वर का लिया सहारा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details