उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut crime : मेरठ पुलिस लाइन के सरकारी आवास में दारोगा ने खुद काे गोली से उड़ाया - दाराेगा ने की आत्महत्या

दाराेगा इंद्रजीत सिंह की फाइल फाेटाे.
दाराेगा इंद्रजीत सिंह की फाइल फाेटाे.

By

Published : Feb 9, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:21 PM IST

12:09 February 09

सहारनपुर में थी दाराेगा की तैनाती, घटना की जांच में जुटी पुलिस

मेरठ में दाराेगा ने गाेली मारकर आत्महत्या कर ली.

मेरठ :जिले के पुलिस लाइन के सरकारी आवास में एक दाराेगा ने खुद काे गाेली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. मौजूदा समय दाराेगा इंद्रजीत सिंह की तैनाती सहारनपुर में थी.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि दारोगा इंद्रजीत सिंह सहारनपुर में ड्यूटी कर रहे थे. मेरठ के पुलिस लाइन में वह परिवार के साथ रहते थे. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हाे पाया है, पुलिस वजह जानने की काेशिश कर रही है. दारोगा के परिजनों की तरफ से सुबह घटना की जानकारी दी गई थी. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दाराेगा ने बुधवार की रात में गाेली मारकर आत्महत्या की.

परिवार के लाेग दारोगा को गंभीर हालत में लेकर मेडिकल कॉलेज गए थे. हालांकि तब तक दाराेगा की मौत हाे चुकी थी.
दारोगा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. एसपी सिटी ने कहा कि परिजनों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है.

घटना में पुलिस काे अभी कई सवालाें के जवाब तलाशने हैं. पुलिस आसपास रहने वाले अन्य पुलिस कर्मियाें से भी जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लाेगाें का राे-राेकर बुरा हाल है. पुलिस के मुताबिक इंद्रजीत सिंह यूपी पुलिस में 1998 में भर्ती हुए थे. दाराेगा के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :मेरठ और अलीगढ़ में सड़क हादसे में 6 की मौत, 14 घायल

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details