मेरठ :जिले में बड़े पैमाने पर नकली प्रोटीन तैयार की जा रही थी. लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गुरुवार की रात एक प्रोटीन फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान करीब 10 लाख रुपए की नकली प्रोटीन बरामद की गई. इसके अलावा 3 अन्य आराेपियाें काे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस काे कफी दिनाें से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नकली प्रोटीन तैयार करने की शिकायत मिल रही थी. गुरुवार की रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस अलर्ट हाे गई. इसके बाद पुलिस की टीम एक घर में पहुंच गई. घर के अंदर ही नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस काे देखते ही भगदड़ मच मई.
फैक्ट्री में नकली एनर्जी ड्रिंक भी तैयार की जा रही थी. इस फैक्ट्री को 3 आरोपी मिलकर चला रहे थे. पुलिस ने अयान , वजाहद, ईशान राणा को गिरफ्तार कर लिया. मौके से करीब 200 डिब्बे नकली प्रोटीन और 400 डिब्बे एनर्जी ड्रिंक बरामद की गईं. इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए के आसपास है. इसके अलावा फैक्ट्री से प्रोटीन तैयार करने के सामान पैकिंग रैपर आदि भी बरामद किए गए हैं.