उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: गरीब बच्चों को मिलेगी फ्री कोचिंग सुविधा - मेरठ खबर

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने के लिए केन्द्र बनाये जायेंगे.

मेरठ आयुक्त ने की बैठक
मेरठ आयुक्त ने की बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 10:35 AM IST

मेरठ :माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथबसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आगामी 16 फरवरी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद प्रत्येक जनपद में भी नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की योजना है. आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि के लिए निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते. जिससे उनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी उनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है.


  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में कमिश्नर ने ली बैठक.
  • मेरठ कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज और जीआईसी में दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण.
  • 10 से 15 फरवरी तक करा सकेंगे प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीयन.
    मेरठ आयुक्त ने की बैठक

मेरठ आयुक्त ने बताया कि शासन स्तर से प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर सम्बन्धित मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है. आयुक्त ने अधिकारियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैनपावर व फैकल्टी तैयार करने के लिए कहा. मंडल के प्रत्येक जनपद में प्रशिक्षु सिविल सेवक व मुख्य विकास अधिकारी स्तर तक के अधिकारी, सेवानिवृत्त सिविल सेवक व विशय विशेषज्ञ भी शिक्षण प्रदान करेंगे. आयुक्त ने फैकल्टी को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त निदेशक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व सीसीएस यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार को निर्देशित किया. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक कोर्स के लिए एक सहायक कोर्स कोऑर्डिनेटर भी बनाया जाएं

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि योजनान्तर्गत साक्षात कक्षाओं का प्रसारण ऑनलाइन लिंक/यू-टयूब के माध्यम से भी कराया जायेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी लाभान्वित हो सकेंगे. इस प्रक्रिया के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. पोर्टल निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उक्त योजना में ऑफ लाइन क्लासेस (क्लास रूम प्रशिक्षण) के लिए मेधावी छात्रों के चयन के लिए एक पात्रता परीक्षा आयोजित/चयन प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी. विस्तृत जानकारी के लिए उपनिदेशक, समाज कल्याण कार्यालय एवं जनपदीय जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत हर जिले का एक यू-टयूब चैनल भी बनाया जायेगा. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित किए गये केन्द्रों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपने यहां आयोजित की जाने वाली क्लासेस में सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) की दोहरी व्यवस्था रखें, जिससे यहां संचालित कक्षाओं को यू-टयूब आदि माध्यमों से अन्य जगह देखा जा सके, साथ ही अन्य स्थानों/लखनऊ आदि जनपदों में संचालित कक्षाओं का सीधा प्रसारण भी किया जा सके.

उप निदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद ने बताया कि मेरठ मंडल मुख्यालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के लिए मेरठ कॉलेज मेरठ, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ व राजकीय इंटर कॉलेज का चयन किया गया है. जिसमें मेरठ कॉलेज मेरठ में बैंक, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस आदि सिविल परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी. सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ में एनडीए, सीडीएस, अर्द्धसैनिक बलों से संबंधित परीक्षाओं आदि की तैयारी करायी जायेगी तथा राजकीय इंटर कॉलेज में मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी.

इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राजेष कुमार, अपर आयुक्त रजनीष राॅय, सहायक रजिस्ट्रार सीसीएस यूनिवर्सिटी कमल कृष्ण, संयुक्त निदेशक शिक्षा आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस गौतमबुद्धनगर डॉ धर्मवीर सिंह, गाजियाबाद रविदत्त, हापुड़ निशा अस्थाना, मेरठ गिरजेश चौधरी, बागपत डॉ प्रीति शर्मा, बुलंदशहर शिव कुमार ओझा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता, मेरठ कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details