मेरठ : जिले के सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगरों के सोने लेकर भागने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह शहर के सर्राफा बाजार से दो कारीगर का डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गए. बुलियान ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आंनद ने एसपी सिटी आयुष सिंह को अगवत करा दिया है. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, सदर सराफा स्थित महबूब छिलाई वाला आभूषणों पर छिलाई का कार्य करने वाले ठेकेदार हैं. वह कोलकाता गए थे. दुकान में उनका बेटा अमीन काम संभाल रहा था. कारीगर न होने की वजह से अमीन ने कहीं और से दो कारीगर अरेंज किया था. 13 जनवरी की रात ज्वेलर्स मनोज वर्मा और विवेक जैन ने लगभग 1-1 किलो से अधिक सोने के आभूषण छिलाई के लिए अमीन को दे गए थे. सोमवार सुबह महबूब ने मनोज और विवेक को फोन कर बताया कि उनके बेटे अमीन को मारपीट कर टेंपरेरी कारीगर डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गए हैं. आरोपी बेटे अमीन का मोबाइल भी साथ ले गए हैं. अमीन से एक ही बार बात हुई है. उसके बाद बात नहीं हो पा रही है.