मेरठ: किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी में दोबारा कोरोना की पुष्टि हुई है. भाजपा विधायक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद सीएमओ और डाक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. दोबारा संक्रमित होने की जानकारी विधायक ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. विधायक ने अपने आपको होम आइसोलेट करते हुए अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने उनसे पिछले एक सप्ताह में मुलाकात की है. वो अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें.
एक महीने पहले हुए थे संक्रमित
किठौर विधानसभा से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी में करीब एक माह पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब वह अपने इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहां करीब 14 दिन तक इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. अस्पताल से आने के बाद वह एक सप्ताह अपने नोएडा स्थित आवास पर क्वारंटाइन रहे. अब कुछ दिन से वह मेरठ स्थित आवास पर हैं. बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें कोरोना लक्षण की पुष्टि हुई है. विधायक ने खुद दोबारा कोरोना लक्षण की पुष्टि होने की बात कहते हुए इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है.