मेरठः एंटी करप्शन टीम (Anti corruption team) ने शनिवार को गंगा नगर स्थित नगर निगम (Meerut Municipal Corporation) के कार्यालय में छापा मारकर राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. भ्रष्टाचार में लिप्त इंस्पेक्टर से एंटी करप्शन टीम गंगा नगर थाने (Ganga Nagar Police Station) में पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई के बाद मेरठ नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया है. एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने बताया कि भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक से पूछताछ कर उसके घर की भी तलाशी ली जाएगी.
एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा - Meerut latest news
मेरठ एंटी करप्शन टीम (Meerut anti corruption team) ने राजस्व निरीक्षक को 5 हजार का घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम ने राजस्व निरीक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
नगर निगम का राजस्व निरीक्षक हाउस टैक्स कार्यालय (Revenue Inspector House Tax Office) में घालमेल और रिश्वत की शिकायत की गई थी. जिसकी शिकायत पर शनिवार को गंगानगर थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के कार्यालय में छापा मारा. इस छापेमारी में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व वसूली इंस्पेक्टर नवल सिंह को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर नवल सिंह को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है. एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने बताया कि भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक से पूछताछ के बाद उसके घर की भी तलाशी ली जाएगी. पकड़े गए आरोपी के पास करोड़ों रुपये संपत्ति होने की बात बताई जा रही है. एंटी करप्शन टीम (Meerut anti corruption team) के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के राजस्व निरीक्षक हाउस टैक्स के मामले में बड़ा घालमेल कर रहा था. काफी समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी कि राजस्व निरीक्षक लोगों से बदसलूकी कर अवैध वसूली करता है.
जनपद में भ्रष्टाचारियों की बात करें तो 1 महीने में यह तीसरा मामला है. एंटी करप्शन की टीम ने इससे पहले आबकारी कार्यालय में तैनात एक क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा था. वहीं, ऊर्जा निगम के कर्मचारी को भी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. गंगा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम की तरफ से थाने में मुकदमा भी लिखा दिया गया है. उन्होंने बताया कि नवल सिंह राजस्व निरीक्षक नगर आयुक्त के कैंप कार्यालय में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में ऐसे किया था फर्जीवाड़ा, गिरफ्तार आरोपी ने खोले राज