मेरठ:आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में खुराफात के लिए कुख्यात रहे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम गांव-गांव में घूमकर जहां ऐसे लोगों को चेतावनी दे रही है. वहीं, चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करके उन्हें मुचलका पाबंद भी किया जा रहा है. एसपी देहात का दावा है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
पंचायत चुनाव को लेकर मेरठ प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
पंचायत चुनाव को लेकर मेरठ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए प्रशासन बदमाशों पर पैनी नजर रख रही है, जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
बता दें, कुछ दिनों में जिला पंचायत के चुनाव होने हैं. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क शुरू करने का अभियान चलाया है. एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम रोज एक गांव में जाकर ग्रामीणों से बातचीत कर रही है. गांव में वर्तमान और पूर्व प्रधान सहित प्रधान पद के प्रत्याशियों और ग्रामीणों को छोटे-मोटे मुद्दों को थाना समाधान दिवस में निपटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी के साथ अफवाह फैलाने वालों और पेशबंदी करने वालों के पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है. ऐसे लोगों को मुचलका पाबंद करके उन पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. जिससे वह आने वाले चुनाव में कोई गड़बड़ी न कर सकें, लेकिन यदि इसके बावजूद चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-लखीमपुर खीरी जिला पंचायत ने बढाई आय, कराया गांव का विकास