मेरठ:जिले के एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी अजय साहनी शु्क्रवार को जसवंत राय हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह भी मौजूद थे. अस्पताल में पुलिस अधिकारियों ने हेड कांस्टेबल राजेश भारती से मिलकर उनके तबियत की जानकारी ली.
मेरठ: अस्पताल पहुंचे एडीजी और एसएसपी, बीमार पुलिसकर्मियों का जाना हाल - jaswant roy hospital
यूपी के मेरठ में शुक्रवार को एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और एसएसपी अजय साहनी निजी अस्पताल में भर्ती बीमार पुलिस कर्मी का हाल जानने पहुंचे.
राजेश भारती को गुरूवार को अचानक हार्ट की समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने इसी अस्पताल में भर्ती कराये गए एसटीएफ में तैनात सिपाही विकास चौधरी का भी हाल जाना. विकास चौधरी को भी अचानक तबियत खराब होने पर जसंवत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एडीजी प्रशांत कुमार ने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की और कहा कि दोनों ही पुलिसकर्मियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. पुलिस अधिकारियों ने दोनों ही पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.