उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार को जोरदार मारी टक्कर, उछलकर गिरा, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे - मेरठ में सड़क हादसे का वीडियो वायरल

मेरठ में सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक कार बाइक सवार को टक्कर मार देती है. इससे बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

मेरठ में सड़क हादसे का वायरल वीडियो
मेरठ में सड़क हादसे का वायरल वीडियो

By

Published : Apr 3, 2023, 12:23 PM IST

मेरठ में सड़क हादसे का वायरल वीडियो

मेरठ:जिले में कार का बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार कार ने अचानक से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए.

दरअसल, वायरल वीडियो मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड के पास का बताया जा रहा है. रोड पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के वक्त मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ.

बाइक सवार पीड़ित राहुल की मानें तो वह खरखौदा में नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. ऐसे में वह खरखौदा से बेगमपुर की ओर जा रहा था, तभी कार सवार ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हालांकि हादसे के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

फरवरी महीने में भी मेरठ में सड़क पर हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसमें 13 सेकेंड में मौत के इस वीडियो को देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस वीडियो में एक बाइक सवार पहले ई-रिक्शा से भिड़ा और फिर उसके बाद मिनी ट्रक की चपेट में आ गया. अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:लाइव एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details