उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया कोरोना जांच के ​लिए सैंपल - सुनील भराला का लिया गया सैंपल

मेरठ में उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने शनिवार को कोरोना जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया. वह स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मेडिकल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

meerut news
सुनील भराला का लिया गया सैंपल.

By

Published : Jun 6, 2020, 3:02 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने शनिवार को कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव पहुंची, जहां सुनील भराला के अलावा उनके भाई अजय भराला समेत करीब 24 लोगों के सैंपल लिए गए. इसमें पीएसओ, गनर और ड्राइवर भी शामिल हैं.

दरअसल, सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडिकल अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था. इस दौरान वह मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में गए. वहां पर भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा था. इस दौरान उनके साथ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला और भाजपा नेता विनीत शारदा भी मौजूद थे. मेडिकल अस्पताल की जिस इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हाल पूछा था, उनमें से 6 मरीजों की अगले दिन सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि मरीजों के पास कोई भी देर तक नहीं रुका था और दूर से ही बात की गई थी, इसलिए संक्रमण का खतरा कम है, लेकिन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर इन सभी ने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details