मेरठ:तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में शहर में जुलूस निकालने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में बदर अली को मुख्य आरोपी बनाया गया था. अब बदर अली पर मेरठ पुलिस और प्रशासन ने शिंकजा कसा है. बदर अली को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है.
मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली के अवैध अस्पताल पर चला एमडीए का बुलडोजर
प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली के अस्पताल पर बुलडोजर चलवा दिया. एमडीए अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल अवैध रूप से बनाया जा रहा था.
बदर अली के अवैध अस्पताल पर चला बुलडोजर.
बदर अली के अस्पताल पर चला बुलडोजर-
- चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर बनाये गये अस्पताल को मंगलवार को एमडीए ने जमींदोज करवा दिया.
- निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत को गिराने के लिए चार बुलडोजर लगाए गए.
- मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
- एसपी सिटी, एमडीए अधिकारियों के साथ प्रशानिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
अस्पताल को अवैध रूप से बनाया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान कई मानकों की अनदेखी की गई थी.
- करणवीर सिंह, जोनल ऑफिसर एमडीए