उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के भांजे प्रबुद्ध कुमार ने अपनी पार्टी का किया राष्ट्रीय लोकदल में विलय - भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी का रालोद में विलय

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भांजे ने अपनी पार्टी का विलय राष्ट्रीय लोकदल में किया. मेरठ जिले के दबथुवा में सपा, रालोद की संयुक्त परिवर्तन रैली के दौरान प्रबुद्ध कुमार ने अपने समर्थकों संग कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी का विलय राष्ट्रीय लोकदल में कर लिया.

प्रबुद्ध कुमार ने अपनी पार्टी का किया राष्ट्रीय लोकदल में विलय
प्रबुद्ध कुमार ने अपनी पार्टी का किया राष्ट्रीय लोकदल में विलय

By

Published : Dec 7, 2021, 10:00 PM IST

मेरठ : बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भांजे प्रबुद्ध कुमार ने मंगलवार को अपनी पार्टी का विलय राष्ट्रीय लोकदल में कर लिया. मेरठ में सपा, रालोद की गठबंधन रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती के भांजे प्रबुद्ध कुमार ने अपनी पार्टी का विलय रालोद में कर लिया. इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव औरचौधरीजयंत सिंहमौजूद थे.

दरअसल, मेरठ जिले के दबथुवा में सपा और रालोद की मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली थी. इसी दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत के समक्ष, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबद्ध कुमार ने राष्ट्रीय लोकदल में अपनी पार्टी का विलय कर लिया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने रालोद में विलय करने पर उनका स्वागत किया.

इस दौरान प्रबद्ध कुमार ने लिखित में एक पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि वे राष्ट्रीय लोकदल में अपनी आस्था जताते हुए अपनी पार्टी का विलय कर रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि प्रबुद्ध कुमार यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी चीफ मायावती के सगे भांजे हैं जो कि बागपत जिले के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-केंद्र ने किसानों को प्रस्ताव भेजा, आंदोलन पर फैसला कल

उन्होंने कहा कि निश्चित ही राष्ट्रीय लोकदल का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों में भाजपा को हराने में सपा रालोद गठबंधन को आसानी होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों के साथ-साथ सभी वर्गों धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही पार्टी में भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के विलय से मजबूती मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details