मेरठ: पूर्व मंत्री और मीट माफिया याकूब कुरैशी और उनकी फैमिली के द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस प्रशासन ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर दर्ज लगभग नौ करोड़ की संपत्ति गुरुवार को पुलिस ने कुर्क कर दी. पुलिस ने 31 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिह्नित की है. याकूब कुरैशी गैंगस्टर एक्ट में सोनभद्र जेल में बंद हैं. जबकि उनके दो दो बेटे जमानत पर बाहर हैं.
सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम दो बेशकीमती खेत पुलिस ने पहले दिन कुर्क किए हैं. जो जमीन कुर्क की गई है उसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये खेत खरखौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शाकरपुर में हैं. सीओ किठौर रुपाली राय के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने पहले चरण में ये कार्रवाई की है. प्रशासन ने पूर्व मंत्री की 31 करोड़ 77 लाख रुपये की सम्पत्ति चिह्नित की थी. जिसे पुलिस और प्रशासन ने माना है कि यह चल अचल सम्पत्ति याकूब कुरैशी और उनके सगे संबंधियों ने अवैध तरीके से अर्जित की है. यह कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.
इस बारे में सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि हाजी याकूब के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कुल 31 करोड़ 77 लाख रुपये कीमत की सम्पत्तियों को जब्त किया जाना है. उन्होंने कहा कि पहली कार्रवाई में नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. अब स्टेप बाई स्टेप सभी सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा. बीते दिनों सोनभद्र जेल में बन्द हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने सोनभद्र जेल में पहुंचकर कुर्की के आदेश का नोटिस तामील कराया था. कुल 29 भवनों और प्लॉटों के साथ साथ 32 लक्जरी गाड़ियों की कुर्की होनी है.
पूर्व मंत्री की फैक्ट्री मिला था पांच करोड़ का अवैध मीटःपिछले साल 30 मार्च की रात को मेरठ के हापुड़ रोड पर अल्लीपुर में स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का मीट पकड़ा गया था. जिसके बाद से याकूब और उनके परिवार के खिलाफ लगातार पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. वहां मिली अनियमितता के बाद से पूर्व मंत्री पर कार्रवाई जारी है.