उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मेरठ में नहीं होगा बीजेपी का जागरण, प्रशासन ने सूझबूझ से मामला सुलझाया - प्रशासन की पहल के बाद तल्खियां खत्म

मेरठ में 2 मई को दुर्गा माता का जागरण करने के लिए बीजेपी नेताओं ने ऐलान किया था. लेकिन अब पुलिस और प्रशासन की पहल के बाद तल्खियां खत्म हो गई हैं.

etv bharat
प्रशासन ने सूझबूझ से मामला सुलझाया

By

Published : Apr 29, 2022, 8:20 PM IST

मेरठः जिले में बीजेपी नेताओं और सिविल लाइंस कोतवाल के बीच में नोकझोंक के मामले में अब पुलिस और प्रशासन की पहल के बाद तल्खियां खत्म हो गई हैं. बीजेपी नेता और आयोजनकों को समझाने में जिला प्रशासन सफल रहा है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि इस पूरे मामले में अब हल निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो बीते दिनों वायरल हो रहा था, उसका संज्ञान भी लिया गया. वे बताते हैं कि सार्वजनिक स्थान पर जो भी कुछ हुआ, उसमें बैठकर अब सब कुछ तय हो गया है. नियम कानून से सब होगा. प्राथमिकता यही है कि माहौल आपस में सौहार्दपूर्ण बना रहे. उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर की ओर से सार्वजनिक स्थान पर समझाने के तरीके को लेकर विवाद की स्थिति जो पैदा हुई थी. अब कोई बात नहीं है.

नहीं होगा बीजेपी का जागरण

इसे भी पढ़ें- धार्मिक आयोजन को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस इंस्पेक्टर आमने-सामने, वीडियो वायरल

बीजेपी नेता और आयोजक भी अब कोई आयोजन फिलहाल नहीं करेंगे, जो कुछ चीजें वायरल हुई थीं अब बीजेपी नेताओं और आयोजकों में उन सब बातों को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. इस बारे में ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता और शहर के बीजेपी से प्रत्याशी रहे कमलदत्त शर्मा से भी बात की. उन्होंने बताया कि माता का जागरण कुछ लोग चाहते थे. वहां जो कुछ हुआ उसमें इंस्पेक्टर की गलती थी. लेकिन प्रदेश में सीएम योगी हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता अनुशासित हैं. हम किसी भी तरह के क्लेश में कोई आयोजन नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमें इंस्पेक्टर का तरीका गलत लगा था. जिस पर प्रशासन के साथ बैठकर सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं, अब कोई समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details