टायर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - fire broke out in Meerut
मेरठ के एक गांव में शनिवार की रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक टायर के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी.
मेरठ: जिले के इंचौली गांव के बाहर आदिल का पुराने टायरों का गोदाम बना हुआ है, जहां आदिल पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम करता है. शनिवार की देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों रुपये की कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो गए. हालांकि आदिल और स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भयानक रुप अपना लिया. आग लगने की सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था.