उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टायर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान - fire broke out in Meerut

मेरठ के एक गांव में शनिवार की रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक टायर के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी.

टायर के गोदाम में लगी आग
टायर के गोदाम में लगी आग

By

Published : Feb 28, 2021, 12:02 PM IST

मेरठ: जिले के इंचौली गांव के बाहर आदिल का पुराने टायरों का गोदाम बना हुआ है, जहां आदिल पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम करता है. शनिवार की देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों रुपये की कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो गए. हालांकि आदिल और स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने भयानक रुप अपना लिया. आग लगने की सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था.

कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया
आग से लाखों का नुकसानदेखते ही देखते गोदाम में रखे टायर और उपकरण जल कर राख हो गए. इस दौरान गनीमत ये रही कि गोदाम में कोई नहीं था, वरना माल के साथ जान की भी हानि हो सकती थी. बताया जा रहा है कि आग से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ था. दमकल विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details