मेरठ:जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेरठ का एक जांबाज सूबेदार शहीद हो गया. देश की खातिर मेरठ के लाल ने रिटायरमेंट से महज 6 महीने पहलेअपने प्राण न्यौछावर कर दिए. सूबेदार की शहादत की खबर सुनकर परिजनों की आंखें नम हो गई हैं. मेरठ में शहीद सूबेदार राम सिंह (Shaheed Subedar Ram Singh) की शहादत पर परिवार में कोहराम मच गया है. शहीद के घर लोगों का ताता लगा हुआ है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पिता की शहादत के दिन ही बेटे ने आतंकियों से लोहा लेने के लिए सेना में भर्ती होने का निर्णय ले लिया.
मेरठ क्रांति की धरा है. मेरठ के शूरवीरों ने आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक दुश्मनों को धूल चटाई है. मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के इशापुरम में रहने वाले सूबेदार राम सिंह (Shaheed Subedar Ram Singh) की नौकरी आईएमए (Indian Medical Association) में थी, लेकिन रिटायरमेंट से कुछ समय पहले उन्होंने बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों से लोहा लेने की ठान ली. इस पर सेना ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात कर दिया. करीब पौने 2 साल से राम सिंह राष्ट्रीय रायफल (Rashtriya Rifles) में कार्यरत थे.