मेरठःजिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में दो बच्चों के बाप ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया. यही नहीं उसने अपने दोस्त से भी रेप कराया. जब नाबालिग लड़की की मां को पता लगा कि उसकी बेटी गर्भवती है, तब रेप का खुलासा हुआ. बेटी के पेट में दर्द होने पर मां उसे अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने चेक किया तो सामने आया कि लड़की गर्भवती है.
दरअसल, लड़की के पिता ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई. तहरीर में बताया गया कि पीड़ित खरखौदा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए पर रहता है. तहरीर के अनुसार पीड़ित की बेटी का काफी समय से नौचंदी थाना क्षेत्र में रहने वाले सरताज पुत्र बिल्लू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सरताज ने लड़की से शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया इतना ही नहीं अपने दोस्त मोहसीन से भी लड़की का रेप कराया. इस बीच लड़की प्रग्नेंट हो गई तो सरताज ने उसका गर्भपात करा दिया. लड़की शादी की जिद करने लगी तो वह उसको टालता रहा. इस दौरान लड़की को पता चला कि सरताज पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में ढाई साल के बच्ची के साथ रेप, 60 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार