उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की से किया रेप, गर्भवती होने पर मामले का हुआ खुलासा - मेरठ की खबरें

मेरठ जिले खरखौदा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ लगातार रेप किया. इस बीच लड़की प्रग्नेंट हो गई तो उसने उसका गर्भपात करा दिया.

etv bharat
नाबालिक लड़की से किया रेप

By

Published : May 16, 2022, 8:07 PM IST

मेरठःजिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में दो बच्चों के बाप ने नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर लगातार रेप किया. यही नहीं उसने अपने दोस्त से भी रेप कराया. जब नाबालिग लड़की की मां को पता लगा कि उसकी बेटी गर्भवती है, तब रेप का खुलासा हुआ. बेटी के पेट में दर्द होने पर मां उसे अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने चेक किया तो सामने आया कि लड़की गर्भवती है.

दरअसल, लड़की के पिता ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई. तहरीर में बताया गया कि पीड़ित खरखौदा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए पर रहता है. तहरीर के अनुसार पीड़ित की बेटी का काफी समय से नौचंदी थाना क्षेत्र में रहने वाले सरताज पुत्र बिल्लू से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सरताज ने लड़की से शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया इतना ही नहीं अपने दोस्त मोहसीन से भी लड़की का रेप कराया. इस बीच लड़की प्रग्नेंट हो गई तो सरताज ने उसका गर्भपात करा दिया. लड़की शादी की जिद करने लगी तो वह उसको टालता रहा. इस दौरान लड़की को पता चला कि सरताज पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में ढाई साल के बच्ची के साथ रेप, 60 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

अपने साथ हुए धोखे और शोषण का लड़की ने विरोध किया तो सरताज और उसका दोस्त मोहसीन उसे व उसके बाप को जान से मारने की धमकी देने लगे. लड़की ने हिम्मत करके अपने परिवार वालों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया. इसके बाद लड़की के पिता ने एसएसपी कार्यलय जाकर अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत की. एसएसपी ने थाना खरखौदा पुलिस को जांच कर कारवाई का आदेश दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है. इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details