उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज करने पहुंचा शादीशुदा शख्स, दोनों की जमकर पिटाई - शादी करने पहुंचे शादीशुदा शख्स की पिटाई

मेरठ में पत्नी और बच्ची को छोड़कर शादी करने पहुंचे शख्स को लेने के देने पड़ गए. प्रेमिका के परिजनों और ससुरालीजनों ने दोनों को पकड़ लिया और बीच सड़क पर दोनों की जमकर धुनाई की. इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है.

प्रेमिका से शादी करने पहुंचे शख्स की पिटाई
प्रेमिका से शादी करने पहुंचे शख्स की पिटाई

By

Published : May 23, 2023, 8:46 AM IST

पिटाई की वीडियो

मेरठःजिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र सोमवार को घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला. एक शख्स की कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने जमकर पिटाई हुई. आरोप था कि शादीशुदा व्यक्ति एक युवती को भगाकर लाया था. साथ ही वह अपनी पहली पत्नी और 2 माह की बच्ची को छोड़कर प्रेमिका संग ब्याह रचाने कचहरी पहुंचा था. वहीं, इस बात की भनक पत्नी और उसके ससुराल वालों को लग गई. इसके अलावा उसकी प्रेमिका के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए. इन्हें देखकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका वहां से भाग निकले. लेकिन, परिजनों ने उन्होंने कमीश्नर दफ्तर के सामने पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई की. ससुराली जनों और प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को सरेराह जमकर पीटा.

आरोपी की पत्नी सुष्मिता गौतम ने बताया कि उसने कई बार रिश्ते को बचाने की खातिर कई चीजों को नजरअंदाज किया. लेकिन यह सब नजरअंदाज करना उसके लिए हानिकारक साबित हो गया. विवाहिता ने कहा, 'मेरी 2 महीने की बच्ची है. मेरे पति का हाथ की घड़ी का पार्ट्स बनाने का कारखाना चलाता है. इन दोनों का एक साल से अवैध संबध था. अब ये मुझे और मेरी बच्ची को छोड़कर उससे शादी करने जा रहा था. मुझे न्याय चाहिए.'

वहीं, युवती के परिजनों ने बताया, 'वह बीते दिनों उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया था. वह दिल्ली में कोर्ट मैरिज करने के चक्कर में थे. लेकिन, वहां जब सफलता नहीं मिली, तो ये मेरठ आ गए. इस बारे उसके परिवार वालों ने बताया, जिसके बाद हम यहां आए.' फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details