उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब इस संगठन ने किया समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान - up election 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना ने आगामी चुनाव में अपना समर्थन समाजवादी पार्टी को देने का ऐलान किया है.

मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना
मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना

By

Published : Nov 1, 2021, 8:42 PM IST

मेरठ : मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोबी अन्ना ने मेरठ में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही टक्कर दे सकती है. बोबी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका संगठन समाजवादी पार्टी को पूरा सहयोग देगा. समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को रोक सकती है.

बोबी अन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पूर्व मंत्री और एमएलसी राकेश यादव से इस बारे में बातचीत भी हो गयी है. उन्होंने कहा कि संगठन सपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम करेगा.

सपा को समर्थन का ऐलान

बीएसपी प्रमुख मायावती पर हमलावर होते हुए मान्यवर कांशीराम सर्व समाज सेना के अध्यक्ष ने कहा कि मायावती कुछ नहीं कर रही हैं. उन्होंने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ युवाओं को जेल भिजवाने का काम किया है. उन्होंने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में बीएसपी के एक सक्रिय नेता की मौत हो गयी थी, लेकिन बीएसपी प्रमुख मायावती ने मृतक के परिवार से मुलाकात करना तक उचित नहीं समझा.


इसे भी पढ़ें -अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सपा-रालोद का होगा गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details