मेरठः निकाय चुनाव में दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में बीएसपी के मेरठ और सहारनपुर मण्डल के पूर्व कॉर्डिनेटर रहे प्रदीप गुर्जर समेत पार्टी के छह से अधिक नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर प्रदीप गुर्जर ने बसपा पर रुपए लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.
बीजेपी का दामन थामने वाले बसपा के पूर्व नेता यह बोले. निकाय चुनाव में बीजेपी कई दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर अपनी ताकत बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को मेरठ में बहुजन समाज पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीएसपी का दामन छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. बसपा के पूर्व मण्डल महासचिव रामजीवन लाल, पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर प्रदीप गुर्जर , पूर्व मण्डल कोआर्डिनेटर राजीव आर्य, पूर्व लोकसभा प्रभारी संजय जाटव, बीएसपी नेता व पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
इस मौके पर बसपाई से भाजपाई हुए प्रदीप गुर्जर ने कहा कि वह बीएसपी में 2004 से पूरी निष्ठा के साथ पार्टी से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों में बदलाव न होने से तंग आकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से बसपा की नीति और रीति में बहुत अंतर आया है. उन्होंने निकाय चुनाव में बीएसपी में प्रत्याशियों को टिकट देने के नाम पर पैसे की वसूली का आरोप भी लगाया.
मेरठ में बीएसपी के 6 नेताओं के अलावा सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगरोशन सिंह ने बीजेपी के महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और जिले के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद, गैंगस्टर एक्ट में हुई थी चार साल कैद की सजा