उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः जिला पंचायत उपचुनाव में ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या - परीक्षितगढ़ में हिंसा

जिला पंचायत उपचुनाव में प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद परीक्षितगढ़ में तनाव बना हुआ है. पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है.

मेरठ में ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:09 PM IST

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बली में जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी ने ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से हड़कंप मच गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों के दो गुट इस घटना के बाद आमने सामने आ गए. मौके पर जमकर पथराव हुआ, इस दौरान फायरिंग भी की हुई. घटना की सूचना पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

  • प्रत्याशी विजय धामा ने ग्राम बली के प्रधान कालूराम के बेटे अमित की गोली मारकर हत्या.
  • विजय धामा को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बताया गया है.
  • घटना अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
  • आरोप है कि प्रत्याशी विजय धामा बूथ कैप्चरिंग कर रहा था.
  • विजय धामा 12 से अधिक हथियारां से लैस युवकों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचा.
  • गांव के दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया.
    मेरठ में ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या.

विरोध दर्ज कराने पर की फायरिंग-

  • विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी.
  • इस दौरान विजय धामा ने कई फायरिंग की.
  • एक गोली उसने ग्राम प्रधान के बेटे अमित को भी मारी.
  • गोली लगने से अमित गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा.
  • अमित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी देहात ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कर, उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details