मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बली में जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी ने ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से हड़कंप मच गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों के दो गुट इस घटना के बाद आमने सामने आ गए. मौके पर जमकर पथराव हुआ, इस दौरान फायरिंग भी की हुई. घटना की सूचना पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
- प्रत्याशी विजय धामा ने ग्राम बली के प्रधान कालूराम के बेटे अमित की गोली मारकर हत्या.
- विजय धामा को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बताया गया है.
- घटना अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
- आरोप है कि प्रत्याशी विजय धामा बूथ कैप्चरिंग कर रहा था.
- विजय धामा 12 से अधिक हथियारां से लैस युवकों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचा.
- गांव के दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया.