मेरठ:कमिश्नरी चौराहा मेरठ पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने आनन-फानन में किसी प्रकार से युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
एसपी सिटी विनित भटनागर के मुताबिक आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक का नाम अनस है. युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को आग लगाई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया. उसके बाद युवक अनस का बयान लेकर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी देते एसपी सिटी विनित भटनागर. गौरतलब है कि मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. साथ ही इसी चौराहे पर प्रदर्शनकारी भी प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी क्रम में यहां कुछ संगठनों के प्रदर्शन चल रहे थे. इसी दौरान एक शख्स के शरीर पर लोगों ने आग जलती देखी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है.
इसे भी पढे़ं-खड़ंजा निर्माण से नाराज युवक ने पुलिस के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर