मेरठ:जिले में एक युवक ने अपने दोस्त को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. घनी आबादी वाले क्षेत्र में हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला-
- घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर का है.
- मामले में एक युवक ने दूसरे दोस्त को घर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया.
- दोनों ही दोस्त आपराधिक प्रवृत्तियों से जुड़े थे.
- दरअसल हत्यारा फरीद जेबकतरा था और मृतक सलमान सट्टे का कारोबार करता था.
- सूचना के मुताबिक सलमान पुलिस का मुखबिर भी था.