उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब से फोन कर पति ने पत्नी को बोला तलाक, तलाक, तलाक - यूपी पुलिस

यूपी के मेरठ में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने सऊदी अरब से फोन कर पत्नी को तीन तलाक दिया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.

फोन कर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

By

Published : Aug 2, 2019, 9:59 PM IST

मेरठ:जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के पति ने सऊदी अरब से फोन कर पीड़िता को तीन बार तलाक बोला है. इसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को थाने पहुंचकर पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. मेरठ में अब तक तीन तलाक के दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

फोन कर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.


पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक-

  • तीन तलाक के लिए नया कानून लागू हो चुका है.
  • कानून बनते ही तीन तलाक के मामले बढ़ गए हैं.
  • जिले में सऊदी अरब से एक युवक ने पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोला है.
  • इसके बाद पीड़िता ने इंसाफ के लिए पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है.
  • पीड़िता की शादी 2014 में सलमान जाकिर कॉलोनी, मेरठ निवासी से हुआ था.
  • निकाह के बाद से पीड़िता का ससुराल वालों से दहेज को लेकर आए दिन विवाद होता था.
  • 24 जुलाई को भी पीड़िता का ससुराल वालों से विवाद हुआ, जिसके बाद वह मायके आ गई.
  • पति सऊदी अरब में नौकरी करने चला गया.
  • 29 जुलाई को रात में सलमान का फोन आया और उसने पीड़िता को तीन बार तलाक बोल दिया.

पढ़ें: हापुड़: घर खर्च के लिये मांगा पैसा, पति ने दिया तीन तलाक

पति की इस करतूत के बाद पीड़िता इंसाफ के लिए लिसाड़ी गेट थाने पहुंची. पीड़िता ने पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज एक्ट और तलाक मामले में तहरीर दी है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details