मेरठः इंडिया के पूर्व क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को अगर कोई 2 हजार रुपये की नोटिस भेजे तो आपको सोच कर कैसा लगेगा. आप इस न्यूज़ पर जल्द विश्वास नहीं कर पाएंगे. लेकिन ये सच्चाई है, दरअसल मेरठ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को 2 हजार रुपयों के लिए नोटिस भेजने का मामला सामने आया है. रुपयों का विवाद जिम से संबंधित है. हालांकि अभी तक इस मामले में धोनी की ओर से जवाब नहीं आया है.
अधिवक्ता अनुज शर्मा ने बताया कि उनके वादी सचिन शर्मा ने निर्भया आर्केड में चल रहे स्पोर्ट्स फिट जिम में दो हजार रुपये देकर प्रवेश लिया था. सचिन शर्मा ने ऑनलाइन दो हजार रुपये देकर जिस में एडमिशन लिया था. तभी कुछ दिन बाद लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन के बाद सचिन ने अपने दो हजार रुपये वापस करने की बात कही. लेकिन उससे ये कहा गया कि जब लॉकडाउन खुल जाएगा तब पैसे दे दिए जाएंगे. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद जब सचिन ने अपने रुपये जिम संचालक से मांगे तो उनसे कहा कि दो हजार रुपये बाद में एडजस्ट कर लिए जाएंगे. अभी उन्हें जिम करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. तब सचिन ने कहा कि उसका विश्वास तोड़ा गया है. इसलिए उसने जिम के संचालक के साथ प्रमोटर महेन्द्र सिंह धोनी को भी नोटिस जारी किया है. हालांकि अभी तक धोनी की तरफ से इस बावत कोई जवाब नहीं दिया गया है.
महेंद्र सिंह को 2 हजार रुपये का भेजा नोटिस. प्रवेश के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अगर कोरोना की वजह से जिम बंद होता है तो उनके पैसे बाद में समायोजित किए जाएंगे. लेकिन कोरोना के कारण जिम बंद होने के बावजूद जिम संचालक ने पैसे समायोजित करने के लिए मना कर दिया. इस संबंध में दोनों के बीच कई बार वार्ता भी हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका. जिस पर सचिन शर्मा ने फ्रेंचाइजी मालिक और इस जिम के प्रमोटर महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ विधिक नोटिस जारी करवाया है.
वादी का कहना है कि इन रुपयों को लेकर कई बार बात की गई. लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला गया. संचालक रुपया देने से इनकार करता रहा, जबकि कोरोना की वजह से पहले ही कहा गया था कि जिम बंद होने पर रुपये वापस किए जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिस कारण मजबूरन नोटिस जारी करवाना पड़ा. फिलहाल में अभी इस मामले में नोटिस जारी किया गया है. दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें-स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और झटका
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल 2021 खेलने के लिए यूएई रवाना हो गए हैं. चेन्नई से ही उन्होंने अपनी टीम के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी. इस बीच एमएस धोनी को एक नोटिस भेजा गया है. वो भी केवल 2 हजार रुपये की रकम के लिए. दो हजार रुपये के लिए भेजा गया ये नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है.