उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हेदलीघाट थाना अंतर्गत एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी.

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : May 17, 2021, 11:52 AM IST

मेरठ : शहर के थाना देहलीगेट इलाके के खैरनगर छतरी वाला पीर मोहल्ले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने रविवार आधी रात को तमंचे से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनी तो परिजनों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस अपने साथ थाने ले गई.

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

पढ़ें-फिरोजाबाद: चुनावी रंजिश में फायरिंग, महिला की मौत

दो महीने पहले हुई थी शादी
अपको बता दें कि खैरनगर छतरी वाला पीर निवासी मोहम्मद आरिफ ने अपने बेटे मोहम्मद शारिक का निकाह दो महीने पहले ही किया था. रविवार को शारिक घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था. अचानक आधी रात में नीचे वाले पोर्शन में सो रहे लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो अफरा-तफरी मच गई. परिजन दौड़ कर ऊपर कमरे में पहुंचे. जहां शारिक लहूलुहान हालत में तड़प रहा था. आनन-फानन में परिजन घायल शारिक को लेकर पहले सुशीला जसवंत राय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी. उसके बाद परिजन जैसे तैसे उसको गढ़ रोड के न्यूटिमा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. शारिक की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही थाना देहलीगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से 315 बोर का तमंचा और सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शारिक ने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस परिजनों से आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details