मेरठ: एक तरफ जहां योगी सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून बनाने का दावा कर रही है. वहीं, कुछ लोग भोली भाली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने में लगे हैं. ऐसा ही मामला मेरठ के थाना मवाना इलाके में सामने आया है. जहां पुलिस ने बलरामपुर जिले के आफताब अहमद को गिरफ्तार कर धर्म परिवर्तन मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आफताब के पास से बस्ती जिले की रहने वाली दो लड़कियों को भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आफताब इन लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने मवाना में लेकर आया था. जहां वह उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.
क्या है मामला ?
पुलिस हिरासत में आया आफताब अहमद मूल रूप से जिला बलरामपुर के थाना गौरा इलाके का रहने वाला है, जो मेरठ के कस्बा मवाना में किराए का मकान लेकर रहता था. आफताब बेरोजगार लड़कियों से पहले दोस्ती करता था. उसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लेता था. जिसके चलते उसके कमरे में आये दिन लड़कियों का आना जाना लगा रहता था. जहां वह इन लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के साथ उनकी अश्लील वीडियो भी बना लेता था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल कर न सिर्फ उन्हें दूसरे लोगों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाता बल्कि धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाता था. लड़कियों के बारे में जब पड़ोसी पूछते तो वह उन्हें अपनी रिश्तेदार बता देता था.
हिन्दू संगठनों की शिकायत से खुलासा
आफताब के कमरे पर हिन्दू लड़कियों के आने की जानकारी हिन्दू संगठन को लगी थी. जिसके बाद हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर मवाना स्तिथ आफताब के कमरे पर छापा मारा और आफताब को दो लड़कियों के साथ पकड़ा. पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार किया. वहीं, लड़कियों को उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया.